यह ख़बर 05 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत में इस साल 11 होटल खोलेगी एकॉर

खास बातें

  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय होटल कंपनी एकॉर ने कहा कि वह इस साल 11 नए होटल खोलेगी। एकॉर की चेयरमैन डेनिस हेन्नेक्विन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
मुंबई:

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय होटल कंपनी एकॉर ने कहा कि वह इस साल 11 नए होटल खोलेगी। एकॉर की चेयरमैन डेनिस हेन्नेक्विन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि इन 11 में से तीन होटल पहले ही परिचालन में हैं। नए होटल दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे व बेंगलुरु जैसे शहरों में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में उसके 15 होटल हैं। एकॉर की 2015 तक 90 होटल खोलने की योजना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com