ADVERTISEMENT

एयरटेल चाहती है काल दरें बढ़ाई जाएं

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि इस समय भारतीय मोबाइल फोन संवा उद्योग के लिए जरूरत है कि काल दरें बढ़ाई जाएं। उसका तर्क है कि मौजूदा दरों पर कंपनियों की कमाई का स्तर कम है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:49 PM IST, 08 Nov 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि इस समय भारतीय मोबाइल फोन संवा उद्योग के लिए जरूरत है कि काल दरें बढ़ाई जाएं। उसका तर्क है कि मौजूदा दरों पर कंपनियों की कमाई का स्तर कम है।

भारत पर विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान अलग से बातचीत में भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत तथा दक्षिण एशिया) संजय कपूर ने कहा, ‘‘मौजूदा दरें अधिकतर कंपनियों की सीमांत लागत को भी पूरा नहीं कर पा रही है। अत: आर्थिक नजरिए से हमें कीमत बढ़ाने की जरूरत है..।’’

प्रतिस्पर्धी दबाव के कारण दूरसंचार कंपनियां दरें नहीं बढ़ा पा रही हैं और इंतजार कर रही हैं कि कौन इस दिशा में कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि दरें बढ़ाने में जितनी देरी होगी उद्योग पर उसका उतना ही नकारात्मक असर होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारती एयरटेल इस दिशा में पहल करेगी, कपूर ने कहा, ‘‘..हमारे शेयरधारक हैं जिन्हें हमें उत्तर देना है। हमें बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के साथ-साथ मुनाफा भी कायम रखना है। हमें यह संतुलन बनाए रखने की जरूरत है..।’’

आगामी 2-जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरक्षित मूल्य 14 हजार करोड़ रुपये है जो काफी अधिक है। इसके कारण नीलामी को लेकर बहुत आकर्षण नहीं है। हालांकि कुल मिलाकर उद्योग इसका समर्थन कर रहा है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT