यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विमान कंपनियों में यात्रा किराए पर होड़, 75% तक घटे दाम

नई दिल्ली:

सस्ती दर पर उड़ान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्पाइस जेट ने किराए में उल्लेखनीय रूप से 75 प्रतिशत तक की कटौती की। इस कदम के बाद प्रतिद्वंद्वी गो एयर तथा इंडिगो ने भी ऐसी योजना पेश की।

पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जब कलानिधि मारन प्रवर्तित विमानन कंपनी ने विमान यात्रियों के लिए आकर्षक किराये पेश किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

‘सुपर समर सेल’ योजना की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट ने कहा, यह योजना 1 अप्रैल से 30 जून के बीच यात्रा करने पर लागू होगी। इसके तहत अंतिम मिनट के किराये के संदर्भ में मूल किराया और ईंधन अधिभार पर 75 प्रतिशत तक की छूट होगी। पूर्व में इस प्रकार की दो योजनाओं को मिली सफलता के बाद कंपनी ने नई योजना पेश की है। स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, हमें योजनाओं को लेकर ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। ‘सुपर सेल’ से हवाई किराया और सस्ता होगा। इससे न केवल बार-बार हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा बल्कि उनके लिए भी फायदेमंद होगा जो दूसरे वैकल्पिक साधनों से भी यात्रा करना चाहते हैं। इसको देखते हुए गो एयर ने अगले तीन दिनों में टिकट बुकिंग पर 70 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है। योजना सोमवार से शुरू होगी। इंडिगो ने भी चुनिंदा क्षेत्रों में टिकट में छूट की पेशकश की है।