एयरएशिया की किफायती टिकट की पेशकश, शुरुआती किराया 1099 रुपये

एयरएशिया की किफायती टिकट की पेशकश, शुरुआती किराया 1099 रुपये

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

बजट एयरलाइंस एयरएशिया ने चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर रियायती किरायों की पेशकश की है। इसके तहत किराये की शुरुआत 1,099 रुपये के निचले स्तर से शुरू होंगी।

इस रियायती किराये की सुविधा 7 से 13 मार्च तक ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों पर मिलेगी। इसमें यात्रा एक अक्टूबर, 2016 से 22 मई, 2017 तक की जा सकेगी। यह सुविधा चुनिंदा एयरएशिया और एयरएशिया एक्स के गंतव्यों पर उपलब्ध होगी।

रियायती किराये की शुरुआती कीमत 1,099 रुपये से होगी। यह एयरएशिया इंडिया से जुड़े चुनिंदा घरेलू गंतव्यों मसलन बेंगलुर, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, कोच्चि, इम्फाल, गोवा और दिल्ली के लिए मिलेगी।

पेशकश के तहत कोच्चि, चेन्नई और हैदराबाद से क्वालालंपुर के लिए किरायों की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी। ये मार्ग समूह की एयरलाइन एयरएशिया बेरहाद से जुड़े हैं। इसी तरह चेन्नई से बैंकॉक और बेंगलुरु के लिए टिकट 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ये मार्ग थाई एयरएशिया से जुड़े हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)