खास बातें
- सरकार ने बताया कि एयर इंडिया की वर्तमान राजस्व संग्रह के अनुसार मासिक आय 1100 करोड़ है जबकि उसका व्यय 1700 करोड़ है।
New Delhi: सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की वर्तमान राजस्व संग्रह के अनुसार मासिक आय 1100 करोड़ है जबकि उसका व्यय 1700 करोड़ है जिसकी वजह से उसे हर माह करीब 600 करोड़ का घाटा हो रहा है। नागर विमानन मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा, नए विमानों की खरीद, ईंधन के दामों में वृद्धि जैसे कारणों के चलते एयर इंडिया को घाटा हो रहा है। उन्होंने शिवसेना के संजय राउत के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि एयर इंडिया ने लागत घटाने के लिए कई उपाय किए हैं जिनमें हानि वाले मार्गों को युक्तिसंगत बनाना, लीज पर लिए गए विमानों की वापसी, पुराने बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटाना, आउटसोर्स की गई एजेंसियों की संख्या कम करना, ईंधन की खपत का विश्लेषण और ईंधन की बचत तथा ऑफ लाइन कार्यालयों को बंद करना शामिल है।