यह ख़बर 06 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया विमान में 15 किलो से अधिक सामान ले जाने पर लगेगा शुल्क

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगले सप्ताह से 15 किलो वजन से ऊपर के सामान पर करीब 200-250 रुपये प्रति किलो की दर से शुल्क लेने का निर्णय किया है। अभी यात्री 20 किलो वजन तक का सामान नि:शुल्क ले जा सकते हैं।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगले सप्ताह से 15 किलो वजन से ऊपर के सामान पर करीब 200-250 रुपये प्रति किलो की दर से शुल्क लेने का निर्णय किया है। अभी यात्री 20 किलो वजन तक का सामान नि:शुल्क ले जा सकते हैं।

कंपनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने यह कदम नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पिछले सप्ताह जारी सर्कुलर के मद्देनजर उठाया है। डीजीसीए ने सर्कुलर में विमानन कंपनियों को चेक-इन बैगेज, पसंदीदा सीट, खाना, नाश्ता जैसी सेवाओं को अलग करने और उनपर शुल्क वसूलने की अनुमति दी है।

अगले सप्ताह से, एयर इंडिया के यात्रियों को केवल 15 किलो तक का सामान नि:शुल्क ले जाने की अनुमति होगी और इससे अधिक वजन के लिए 200-250 रुपये प्रति किलो की दर से शुल्क लिया जाएगा।

वर्तमान में, विभिन्न विमानन कंपनियां यात्रियों से नि:शुल्क दायरे से अतिरिक्त वजन वाले सामान के लिए 150-400 रुपये प्रति किलो की दर से शुल्क वसूलती हैं।

सूत्रों ने कहा कि हाथ में लटकाने वाले सात किलो वजन तक के थैले पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं बारंबार यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 किलोग्राम तक के वजन वाले सामान ले जाने की अनुमति होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया यात्रियों से उनकी पसंदीदा सीटों के लिए भी शुल्क वसूलने पर विचार कर रही है। हालांकि, इसपर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को 30 किलोग्राम तक के वजन वाले सामान नि:शुल्क ले जाने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि कंपनी विमान में परोसे जाने वाले भोजन का मूल्य वसूलने पर भी जल्द निर्णय करेगी। इस समय, यात्रियों को मुफ्त में भोजन परोसा जाता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।