यह ख़बर 08 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया को 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी सहायता

खास बातें

  • वित्तीय संकट से गुजर रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के पुनरुद्धार प्रयासों के तहत सरकार ने इसमें 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने का प्रावधान किया।
नई दिल्ली:

वित्तीय संकट से गुजर रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के पुनरुद्धार प्रयासों के तहत सरकार ने इसमें 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने का प्रावधान किया।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा लोकसभा में पेश अनुपूरक अनुदान मांगों के मुताबिक, एयर इंडिया की स्थिति में सुधार लाने के लिए उसकी वित्तीय पुनर्गठन योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी डाली जाएगी।

चिदंबरम ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि सरकार बाजार से कर्ज उठाने की मौजूदा तय सीमा के भीतर ही बढ़े हुए खर्च का समायोजन कर लेगी और वित्तवर्ष की शेष अवधि में खर्चों को पूरा करने के लिए उसे अतिरिक्त उधारी नहीं जुटानी होगी।

चिदंबरम ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया, 28,500 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम सब्सिडी, एयर इंडिया में करीब 2,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी और कुछ छोटी मदों के लिए 300 करोड़ रुपये। इसलिए, हमें लगता है कि यह राशि मौजूदा उधारी सीमा के भीतर व्यवस्थित कर ली जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल की शुरुआत में, सरकार ने नकदी के संकट से जूझ रही एयर इंडिया के लिए पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी। इसके तहत, सरकार ने आम बजट 2012.13 में 4,000 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की थी।