Air India अपने बेड़े में 500 नए विमानों को जल्द ही शामिल कर सकती है.
नई दिल्ली: रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) एविशन इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने के लिए एक बड़ा दांव लगाने जा रही है. इसके तहत एयर इंडिया अपने बेड़े में 500 नए विमानों को जल्द ही शामिल कर सकती है. कोरोना महामारी (Covid Pandamic) के बाद एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) रिकवरी मोड में नजर आ रही है. जिसे देखते हुए एयर इंडिया ने अपने बेड़े में नए विमान को शामिल करने का फैसला किया है. दुनिया के टॉप एयरक्राफ्ट लीजर में से एक एयरलीज कॉर्प (AirLease Corp) ने सोमवार को यह बात कही है.
एयर लीज कॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन स्टीवन उदवार-हेजी (Steven Udvar-Hazy) ने एयरलाइन इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि एयरलाइन कंपनियां कोरोना महामारी से उबरने के बाद अब बड़े आर्डर देने की योजना बना रही हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास भारत से 500 नए एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर आए हैं, जिसमें लगभग 400 नैरो बॉडी वाले एयरक्राफ्ट होंगे. इसके अलावा एयरबस A320neos, A321neos, बोइंग 737 MAXs, 100 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट सहित बोइंग 787s, 777X और कुछ 777 फ्रेटर्स, एयरबस A350 संभावित रूप से शामिल होंगे.
इससे पहले रॉयटर्स ने दिसंबर में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 500 से अधिक जेट विमानों के अपने बेडे में शामिल करने के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने पर विचार कर है. जिसके बाद एयरलीज कॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का बयान भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि एयरलाइन अपने विस्तार योजना पर तेजी से काम कर रही है. एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्तावित सौदे को अंतिम रूप देना इंजन निर्माताओं के साथ चल रही बातचीत पर निर्भर करता है.
हालांकि, एयर इंडिया ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसके साथ ही एयरबस और बोइंग ने बी फिलहाल कोई कमेंट नहीं किया है.