यह ख़बर 05 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया ने घरेलू किराया 25 प्रतिशत बढ़ाया

खास बातें

  • हवाई ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण एयर इंडिया ने गुरुवार को सभी घरेलू मार्गों पर यात्री किराये में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ा सकती है।
नई दिल्ली:

हवाई ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण एयर इंडिया ने गुरुवार को सभी घरेलू मार्गों पर यात्री किराये में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ा सकती है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, "हमने सभी घरेलू मार्गों पर किराया 23 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसे एटीएफ की कीमतों में वृद्धि के कारण किया गया है।"

अधिकारी ने कहा कि रुपये की गिरावट भी एयरलाइन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। इससे अंतरराष्ट्रीय संचालन का मुनाफा प्रभावित होता है।

अधिकारी ने कहा, "आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ सकता है।" इस समय घरेलू मार्गो पर एयर इंडिया का यात्री 'लोड फैक्टर' 82 प्रतिशत है।

अधिकारी ने कहा कि कंपनी को आशा है कि किराये में बढ़ोतरी के बावजूद वह बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में कामयाब हो जाएगी।

घेरलू बाजार में एयर इंडिया तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उसकी हिस्सेदारी जुलाई में 19.2 प्रतिशत थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुधवार को जेट एयरवेज ने किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कम किराए वाली स्पाइस जेट ने पहले ही किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है।