एयर कोस्टा हर टिकट पर दे रही 555 रुपए की छूट

एयर कोस्टा हर टिकट पर दे रही 555 रुपए की छूट

प्रतीकात्मक तस्वीर

एयर लाइन्स के बीच छिड़ी हुई छूट की जंग में आखिरकार नफा पैंसेजर का ही है। एयर कोस्टा प्रत्येक टिकट पर 555 रुपए की छूट दे रही है। एयर कोस्टा की यह छूट इकॉनमी और इकॉनमी प्लस क्लास ट्रैवल पर लागू होती है, एय़र लाइन की ओर से यह जानकारी दी गई।

यह ऑफऱ 26 सितंबर यानी आज शानिवार शाम 6 बजे तक बुकिंग पर लागू है। यह अक्टूबर 15, 2015 से लेकर मार्च 25, 2016 तक की यात्राओं के लिए है। विजयवाडा़ बेस्ड बजट एय़रलाइन एयर कोस्टा ने यह जानकारी दी।

एयर कोस्टा मुख्यतौर पर साउथ इंडिया से ऑपरेट करती है। वहां के अतरिक्त यह जयपुर और अहमदाबाद से भी कनेक्ट होती है। एयर कोस्टा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयम्बटूर, हैदराबाद, जयपुर, तिरुपति, विजयवाड़ा और विशाखापत्तन भी उड़ान भरती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए कंपनी यह ऑफर दे रही है। वैसे एयरलाइन्स छूट या ऑफर्स की जो स्कीम्स पिछले दिनों ला रही हैं, उससे पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा तो हुआ है। घरेलू एयरलाइन्स के पैसेंजर्स की संख्या जनवरी से अगस्त के बीच 523 लाख हो गई जबकि पिछले साल इसी पीरियड में यह 433.24 लाख थी। यानी कुल 21 फीसदी की ग्रोथ दिखी।