यह ख़बर 06 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टाटा के साथ मिलकर अपने विमान उड़ाएगी एयर एशिया

खास बातें

  • मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लि
नई दिल्ली/कुआलालम्पुर:

मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई।

एयर एशिया के भारतीय मूल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने कहा, "अच्छे की हमेशा जीत होती है। रोजगारी बढ़ाने और आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों की हमेशा जीत होती है।"

उन्होंने कहा, "आप सभी को धन्यवाद। एयर एशिया-टाटा इंडिया विमानन कम्पनी के प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल गई।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयर एशिया ने प्रस्ताव में कहा था कि वह नए उद्यम में 49 फीसदी हिस्सेदारी चाहता है। मलेशिया की कम्पनी तीन करोड़ डॉलर से छह करोड़ डॉलर तक निवेश कर सकती है।