यह ख़बर 13 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट पेश, नियमों की अनदेखी की बात कही

खास बातें

  • राज्यसभा में पेश की गई इस मामले में सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कीमत का अनुमान बढ़ा−चढ़ाकर दिखाया गया। इसके अलावा सीएजी का कहना है कि सौदे में 10 साल की देरी से भी देश को नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली:

अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों की खरीद को लेकर सीएजी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश कर दी गई है। इस रिपोर्ट में इस सौदे की कई गड़बड़ियों की ओर इशारा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सौदे में कायदों की अनदेखी हुई है।

रिपोर्ट कहती है कि ऐसी कई मिसालें दिखती हैं, जब मंत्रापय ने 2006 के रक्षा खरीद कायदों के बाहर जाकर फैसला किया। 11 कारोबारियों को मार्च 2002 में दिए गए शुरुआती प्रस्ताव को प्रधानमंत्री दफ्तर के ऐतराज के बाद रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से एक वेंडर की नौबत आई। करार पर बातचीत करने वाली कमेटी ने बेंचमार्क लागत बहुत ज्यादा तय की। करार में कई चीजें अस्पष्ट रहीं। 10 साल से ज्यादा की देरी की वजह से भी नुकसान हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com