SBI के बाद, ICICI बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दर कटौती का दायरा कम किया

SBI के बाद, ICICI बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दर कटौती का दायरा कम किया

मुंबई:

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर में कटौती का दायरा घटा दिया है, यानी आधार दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है।

महिलाओं और वेतनभोगी तबके के कर्जदार दोनों के लिए फ्लोटिंग दरों के मामले में आईसीआईसीआई बैंक ने आधार दर में कटौती की तुलना में होम लोन पर इसे 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत की थी।

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पांच करोड़ रुपये से कम का कर्ज लेने वाली महिलाओं को अब 9.85 के बजाय 9.60 प्रतिशत ब्याज देना होगा। वहीं वेतनभोगियों के लिए यह ब्याज दर 9.90 के बजाय 9.65 प्रतिशत होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, तूतिकोरिन से मिली खबर के अनुसार तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) ने भी अपनी आधार दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 10.60 से 10.40 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 15 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।