यह ख़बर 03 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भ्रामक व्यावसायिक-विज्ञापनों पर रोक लगाएगी सरकार

खास बातें

  • सरकार ग्राहकों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भ्रमित करने वाले विज्ञापनों को रोकने की कारगर व्यस्था बनाने पर विचार कर रही है।
New Delhi:

सरकार ग्राहकों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भ्रमित करने वाले विज्ञापनों को रोकने की कारगर व्यस्था बनाने पर विचार कर रही है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात के मंत्री केवी थामस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय दिग्भ्रमित करने वलो विज्ञापनों पर नियंत्रण के उपाय सुझाने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे हर रोज उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी की अनेक शिकायतें मिलती हैं। पिछले दो दिन मैं अपने संसदीय क्षेत्र कोच्चि में था तो एक बिल्डिंग कंपनी के खिलाफ शिकायत आई। बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की है कि उनसे धोखा हुआ है।' उन्होंने दिल्ली स्कूल आफ इकोनामिक्स में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन सेंटर का दौरा करने क बाद कहा, 'इस तरह के मामले बुनियादी ढांचा, बैंकिंग तथा अन्य क्षेत्रों से भी सामने आ रहे हैं। हमें उसके लिए कोई प्रणाली तो निकाली ही होगी।' मंत्री ने कहा कि दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के संबंध में उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों तथा कुछ गैर सरकारी संगठनों से बातचीत की है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसी प्रणाली पर विचार करेंगे कि उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचे। मैं भारतीय विज्ञापन परिषद तथा अन्य एजेंसियों से चर्चा करूंगा।'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com