ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप के स्ट्रैटेजिक फैसलों से क्रेडिट प्रोफाइल में बढ़त, कैश बैलेंस भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

जून FY24 में अदाणी ग्रुप का EBITDA 42% बढ़ा (YoY), जो पूरे FY23 के मुकाबले 40% से ज्यादा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी08:16 PM IST, 24 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने पूरे ग्रुप के पोर्टफोलियो पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे अदाणी ग्रुप की तरफ से किए गए स्ट्रैटेजिक फैसलों से पूरे ग्रुप की क्रेडिट प्रोफाइल में बढ़त हुई है. साथ ही ये भी बताया कि ग्रुप का कैश बैलेंस जून तिमाही के अंत तक रिकॉर्ड स्तर पर यानी 42,115 करोड़ रुपये हो गया है.

रिपोर्ट में लिक्विडिटी में सुधार पर जोर देते हुए अदाणी ग्रुप ने आंकड़ों के जरिए बताया कि कैसे ग्रुप के फैसलों ने पोर्टफोलियो लेवल पर वित्तीय सेहत में अच्छा खासा सुधार किया है. अदाणी ग्रुप ने बताया कि अबतक उन्होंने कारोबार में 2.36 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी लगाई जो कि ग्रॉस एसेट्स का 55.77% है.

अदाणी ग्रुप की रिपोर्ट से कुछ अहम आंकड़े

  • पिछले 4 साल में EBITDA CAGR का 18.13% बढ़ा, ग्रॉस एसेट्स 21.7% बढ़े
  • FY19 से FY23 तक नेट डेट CAGR का सिर्फ 14.56% बढ़ा
  • जून FY24 में EBITDA 42% बढ़ा (YoY), जो पूरे FY23 के मुकाबले 40% से ज्यादा था
  • FY23 में नेट डेट-टू-रन रेट EBITDA घटकर 2.8x, FY22 में 3.2x था
  • FY23 के अंत तक ग्रॉस एसेट-टू-नेट डेट 2.3x
  • FY23 के अंत तक नेट डेट-टू-इक्विटी 0.8x रहा
  • FY23 में डेट कवरेज रेश्यो सुधर कर 2.02x, FY22 में 1.47x था

गुरुवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर NSE पर 2.48% की तेजी के साथ 2539.55 पर बंद हुआ. अदाणी पावर में 1.84%, अदाणी टोटल गैस में 1.35% और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2% की तेजी देखने को मिली.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT