अडाणी समूह की कंपनी ने एसबीआई एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ का 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. इसके अलावा कंपनी मार्च में 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करेगी.

अडाणी समूह की कंपनी ने एसबीआई एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ का 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

अडाणी समूह ने लोन वापस किया.

नई दिल्ली:

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. इसके अलावा कंपनी मार्च में 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करेगी. बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि अडाणी समूह की कंपनी ने एसबीआई म्यूचुअल फंड का सोमवार को परिपक्व हुए वाणिज्यिक पत्रों पर 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसी तरह आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का 500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया गया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह भुगतान नकद शेष और कारोबारी परिचालन से मिली आय से चुकाया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एसबीआई एमएफ के प्रवक्ता ने कहा कि अब कंपनी पर उसका और बकाया नहीं है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)