
अमेरिकी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ रुपये में अदाणी ग्रुप की पोर्टफोलियो कंपनियों में हिस्सा खरीदा है. BQ PRIME की रिपोर्ट के मुताबिक, GQG पार्टनर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.39%, अदाणी ट्रांसमिशन में 2.55%, अदाणी पोर्ट्स में 0.04%, और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 3.51% हिस्सेदारी खरीदी है.
GQG Partners के चेयरमैन राजीव जैन ने अदाणी एसेट्स को बहुमूल्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कंपनी के शेयरों को लेकर कहा कि यह फिलहाल अच्छी कीमतों में बाजार में उपलब्ध हैं. राजीव जैन ने कहा, हमारा मानना है इन कंपनियों के लिए लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. हम इन कंपनियों में निवेश करके खुश हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी.
अदाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर GQG पार्टनर्स के चेयरमैन का कहना है कि यह भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है. भारत जैसे देशों को एनर्जी ट्रांसमिशन में यह अहम भूमिका निभाएगी. इसके आगे उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप के कुछ एसेट्स बेहतरीन हैं.
अदाणी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में भी उन्होंने अपनी राय दी. उन्होंने हिंडनबर्ग द्वारा अदाणी समूह पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा, धोखाधड़ी तीन महीने या तीन साल तक तो हो सकती है, लेकिन 30 साल तक नहीं हो सकती.