पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जनधन योजना के बारे में रिजर्व बैंक ने जताई ये आशंका

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जनधन योजना के बारे में रिजर्व बैंक ने जताई ये आशंका

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक ने जनधन खातों के दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए आगाह किया कि इन खातों के जरिये धोखाधड़ी का अधिक डर है और उसने बैंकों से इस तरह की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने को कहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने कहा कि बैंकों के पास इन खातों में लेनदेन की निगरानी के लिए उचित प्रणाली होनी चाहिए। उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत नए खुले खातों के जरिये धोखाधड़ी वाली गतिविधियां किए जाने की आशंका अधिक है। बैंकों को इन खातों के दुरुपयोग के खिलाफ स्पष्ट रूप से सचेत रहने की जरूरत है।'

मूंदड़ा ने इस बारे में एक मामले का जिक्र किया, जिसमें एक 'निष्क्रिय' खाते का इस्तेमाल धन पाने और स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था, जबकि खाताधारक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यह मामला तब सामने आया, जबकि आयकर विभाग ने खाताधारक को नोटिस जारी किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com