एचएसबीसी की 50,000 तक छंटनियां करने की योजना

लंदन:

बैंकिंग संस्थान एचएसबीसी ने कहा कि वह ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करते हुए 50,000 तक छंटनियां करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपने मुख्यालय को एशिया में कहीं स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।

यूरोप के इस सबसे बड़े बैंक ने ढाई साल में अपनी सालाना लागत में पांच अरब डॉलर तक की कमी करने का लक्ष्य रखा है। बैंक का कहना है कि वह एशिया पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहता है।

बैंक का कहना है कि दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की संख्या में 22000 से 25000 तक की कमी करेगा। इसके अलावा तुर्की व ब्राजील में कारोबार की ब्रिकी से 25,000 और रोजगार कम होंगें। हालांकि इन कर्मचारियों में से सारे या आंशिक को भावी या संभावित विक्रेता रख सकते हैं।

बाजार मूल्य के लिहाज से यूरोप के इस सबसे बड़े बैंक ने एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में परिचालन 150 साल पहले शुरू किया था।

उल्लेखनीय है कि एचएसबीसी का एशिया भर में अच्छी उपस्थिति है। बैंक का का कहना है कि उसकी तुर्की व ब्राजील में अपना कारोबार बेचने की योजना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लंदन स्थित इस बैंक का कहना है कि भावी वृद्धि संभावनाओं के लिए संसाधनों के इस्तेमाल के उद्देश्य से वह अपने व्यापार पोर्टफोलियो में व्यापक पुनर्गठन करेगा।