यह ख़बर 24 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दूरसंचार कम्पनियां 3जी के लिए कस रही हैं कमर

खास बातें

  • रिलायंस कम्युनिकेशन और भारती एयरटेल ने जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के कुछ सर्किलों में 3जी फोन सेवा शुरू करने की योजनाओं की घोषणा की।
जयपुर:

रिलायंस कम्युनिकेशन और भारती एयरटेल ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के कुछ सर्किलों में 3जी फोन सेवा शुरू करने की योजनाओं की घोषणा की। अनिल अम्बानी की कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशन ने पहली बार संवेदनशील जम्मू एवं कश्मीर में 3जी फोन सेवा शुरू करने की योजना की घोषणा की। सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल ने दक्षिण कर्नाटक में 3जी सेवा शुरू कर दी, जिसमें विडियो कॉलिंग, इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, लाइव टीवी सहित अन्य मल्टीमीडिया अप्लीकेशन आदि शामिल हैं। आदित्य बिड़ला समूह की कम्पनी आइडिया सेलुलर ने भी एक बयान जारी कर अगले महीने 11 सर्किलों में 3जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। निजी कम्पनी टाटा डोकोमो, सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड और महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड ने पहले ही 3जी सेवा लांच कर दी है। दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़ और कोलकाता में पहले से 3जी सेवा दे रही रिलायंस कम्युनिकेशन ने कहा कि वह इस माह के आखिर तक 12 अन्य शहरों में भी 3जी सेवा शुरू कर देगी। ये शहर हैं- जयपुर, जोधपुर, कोटा, बिकानेर, अजमेर, उदयपुर, भिवाड़ी, गंगानगर, पिलानी, पाली, भिलवाड़ा और अलवर।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com