अब तक 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया

अब तक 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश भर के लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने 2016-17 फसल वर्ष में अब तक बीमा कवर लिया है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.41 लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया है.

इसके साथ ही मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि 30 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को रबी सीजन के आखिर तक हासिल कर लिया जाएगा. सरकार ने इसी साल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com