पेट्रोल पंपों में 2000 के नोट लेकर जाने वालों की तेजी से संख्या बढ़ी

पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर ने कहा कि हमारे पेट्रोल पंप पर आरबीआई के आदेश से पहले 24 घंटे में 35, 40 से 50 नोट ₹2000 के आते थे. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में 300 तक ₹2000 के नोट आ रहे हैं.

नई दिल्ली:

देश में 2000 के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के इरादे से आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया है कि वे उनके पास मौजूद 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करा दें. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई के फैसले के बाद से बाजार में कई तरह की अफवाह भी फैली. यह अलग बात है कि  आरबीआई की ओर से यह प्रयास हो रहा है कि लोगों के बीच किसी तरह का कोई संशय बरकरार न रह जाए. 

लेकिन इस सबका कितना असर हो रहा है यह समय ही बताएगा. इस बात का जायज़ा लेने के लिए एनडीटीवी की टीम दिल्ली के पेट्रोल पंप पर भी गई. 

मयूर विहार के पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक अखिल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ₹2000 के नोट देकर आज पेट्रोल भराया है. उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत ज्यादा 2000 के नोट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अगले 4 महीने में अपने सारे ₹2000 के नोट से पेट्रोल भरवा लेंगे.

मौके पर मौजूद अजीम नाम के ग्राहक ने कहा कि वे एक दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि  उनके इलाके के बाजार में दुकानदार ₹2000 के नोट लेने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भी योजना है कि पेट्रोल और दूसरी चीजों पर ₹2000 की नोट खर्च कर दिए जाएं.

एक अन्य ग्राहक मीनू से जब एनडीटीवी के संवाददाता ने बात की तब उनका कहना था कि उन्होंने शनिवार से ही ₹2000 के नोट खर्च करने शुरू कर दिए हैं. साथ ही गहनों और कई दूसरी चीजों की पेमेंट हम ₹2000 के नोट से कर रहे हैं.

इन सब बातों के बाद जब मयूर विहार के पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर ने कहा कि हमारे पेट्रोल पंप पर आरबीआई के आदेश से पहले 24 घंटे में 35, 40 से 50 नोट ₹2000 के आते थे. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में 300 तक ₹2000 के नोट आ रहे हैं. इससे यह बात साफ हो गई है कि 6 गुणा तक नोटों की आवक पेट्रोल पंप पर बढ़ गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेट्रोल पंप पर डिसपेंसर मशीन पर काम करने वाले रमण का कहना था कि लोग ₹2000 के नोट देखकर 100-200 ₹300 का पेट्रोल भरवा रहे हैं. इससे खुले नोटों की दिक्कत हो रही है. इसका असर यह है कि हमें बड़ी संख्या में खुले नोट रखने पड़ रहे हैं.