यह ख़बर 13 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

प्रति दिन प्रति व्यक्ति 200 एसएमएस की सीमा हटी

खास बातें

  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के उस आदेश को रद्द करने का आदेश दिया, जिसके तहत निजी संवाद के लिए रोजाना प्रति व्यक्ति 200 एसएमएस की सीमा निर्धारित की गई थी।
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के उस आदेश को रद्द करने का आदेश दिया, जिसके तहत निजी संवाद के लिए रोजाना प्रति व्यक्ति 200 एसएमएस की सीमा निर्धारित की गई थी।

अदालत ने एक गैर सरकारी संगठन टेलीकॉम वाचडॉग की याचिका पर यह फैसला दिया, जिसमें ट्राई के आदेश को चुनौती दी गई थी।

याचिका में कहा गया, "अवांछित वाणिज्यिक संदेशों पर रोक लगाने के लिए 'टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रीफरेंस रेगुलेशंस, 2010' के तहत उठाए गए कदम काफी हैं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परेशान करने के वाले एसएमएस और कॉलों पर रोक लगाने के लिए ट्राई ने पांच सितम्बर को प्रति सिम प्रति दिन 100 एसएमएस की सीमा लगाने का आदेश दिया था। हालांकि अन्य पक्षों की राय सुनने के बाद ट्राई ने इस सीमा को बढ़ाकर 200 एसएमएस कर दिया था।