2,000 रुपये का नोट वापस लेने से काले धन पर लगेगी लगाम: RBI पूर्व डिप्टी गवर्नर

आर गांधी (R Gandhi) ने कहा कि 2000 रुपये के नोट (2,000 Rupee Notes) को चलन से बाहर करने पर भुगतान पर किसी भी तरह प्रणालीगत प्रभाव की संभावना नहीं है, क्योंकि इन नोटों का उपयोग दैनिक भुगतानों में नहीं किया जाता है.

2,000 रुपये का नोट वापस लेने से काले धन पर लगेगी लगाम: RBI पूर्व डिप्टी गवर्नर

RBI On 2,000 Rupee Notes: रिजर्व बैंक ने कल यानी 19 मई को 2 हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली:

2,000 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी (R Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा, क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं. जब साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था तो उस समय आरबीआई में मुद्रा विभाग के प्रमुख आर गांधी ही थे.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि भुगतान पर किसी भी प्रणालीगत प्रभाव की संभावना नहीं है क्योंकि इन नोटों का उपयोग दैनिक भुगतानों में नहीं किया जाता है. ज्यादातर भुगतान डिजिटल माध्यम से होते हैं. हालांकि, नोटों को बदलने के लिए एक दिन में 20,000 रुपये की सीमा ‘परिचालन असुविधा' का कारण बन सकती है. क्योंकि हो सकता है कि कुछ लोगों को एक बैंक ब्रांच में कई बार जाना पड़े.

काले धन पर अंकुश लगाने के एजेंडे पर 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि इससे काफी हद तक मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि 2016 में करेंसी को चलन से हटाने का एक बड़ा कारण अर्थव्यवस्था में काले धन पर रोक लगाना था.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने कल यानी 19 मई को 2 हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक दो हजार रुपये (Rs 2000 Notes) के नोट को अन्य नोटों में बदला जा सकता है. 

आरबीआई (RBI) ने बैंकों को दो हजार रुपये के नोट बदलने को लेकर निर्देश दिए हैं. जिसके मुताबिक, आप एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये के मूल्य के नोटों को जमा या अन्य नोटों में बदल सकते हैं. हालांकि, यह लीगल टेंडर (Legal Tender) बना रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये (Rs 2000 Notes) का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आप फिलहाल इसके जरिये लेनदेन कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com