ADVERTISEMENT

न्यूजवीक के ग्लोबल ग्रीन में 13 भारतीय कम्पनियां

दुनिया की सबसे पर्यावरण अनुकूल कम्पनियों की न्यूजवीक की सलाना सूची में 13 भारतीय कम्पनियों को शामिल किया गया है। सूची में देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियां विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को क्रमश: दूसरा और 11वां स्थान मिला है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:32 PM IST, 27 Oct 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया की सबसे पर्यावरण अनुकूल कम्पनियों की न्यूजवीक की सलाना सूची में 13 भारतीय कम्पनियों को शामिल किया गया है।

सूची में देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियां विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को क्रमश: दूसरा और 11वां स्थान मिला है।

अमेरिका की समाचार पत्रिका ने चौथे सलाना ग्रीन रैंकिंग में कहा कि दुनियाभर में उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में कम्पनियां पर्यावरण अनुकूल पद्धति अपनाती जा रही हैं, लेकिन अमेरिका की कम्पनियां इसमें पीछे छूट रही हैं।

सूची में पहले स्थान पर रही बैंको सैंटांडर ब्राजील। सूची में शीर्ष 10 स्थान पर अमेरिका की सिर्फ एक कम्पनी आईबीएम को शामिल किया गया, जिसे अमेरिकी कम्पनियों की सूची में पहला स्थान मिला है।

पत्रिका ने दो सर्वेक्षण कम्पनियों ट्रकॉस्ट और सस्टेनैलिटिक्स के माध्यम से दुनिया की 500 सबसे बड़ी कम्पनियों की पर्यावरण अनुकूलता की पड़ताल की।

सूची में दूसरे स्थान पर रही विप्रो को 85.4 अंक मिला। कम्पनी 2015 तक अपने पांच परिसरों को जैव विविधता जोन में बदलने वाली है।

सूची में 11वें स्थान पर रही टीसीएस को 80.4 अंक मिला।

सूची में शामिल भारतीय कम्पनियां इस प्रकार हैं। उनकी रैंकिंग भी साथ में कोष्ठक में दी गई हैं : विप्रो (2), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (11), इंफोसिस (19),  लार्सन एंड टुब्रो (96), टाटा मोटर्स (282), रिलायंस इंडस्ट्रीज (342), भारतीय स्टेट बैंक (344), एचडीएफसी बैंक (346), ओएनजीसी (386), टाटा स्टील (419), आईसीआईसीआई बैंक (476), एनटीपीसी (497) और कोल इंडिया (499)।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT