घरेलू निवेशकों के लिए भरोसे का दूसरा नाम Adani Group, जमकर किया निवेश

निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अदाणी ग्रीन और अदाणी टोटल गैस समेत समूह की पांच कंपनियों में निवेश बढ़ाया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

ऐसा जान पड़ता है कि घरेलू निवेशकों के लिए गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की कंपनियों में पैसा लगाना फिर से आकर्षक बन गया है. निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अदाणी ग्रीन और अदाणी टोटल गैस समेत समूह की पांच कंपनियों में निवेश बढ़ाया है. बीएसई में उपलब्ध शेयरधारिता आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि समूह की जिन अन्य कंपनियों में तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई गई है, उनमें अदाणी विल्मर और सीमेंट कंपनी अंबुजा तथा एसीसी शामिल हैं. इससे समूह को लेकर घरेलू निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना और भरोसे का पता चलता है.

समूह के शेयरधारकों का आधार पांच प्रतिशत बढ़कर 68.82 लाख हो गया. अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शेयरधारकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. इस बीच, समूह में हिस्सेदारी रखने के मामले में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का रुख मिला-जुला रहा है.

शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अदाणी ग्रीन में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 1.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.67 प्रतिशत की है.

इसके अलावा, उन्होंने सितंबर तिमाही में अदाणी टोटल गैस में हिस्सेदारी को 6.02 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.26 प्रतिशत किया है.

अदाणी विल्मर में उनकी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 0.01 प्रतिशत से बढ़कर 0.41 प्रतिशत, अंबुजा में 9.07 प्रतिशत से बढ़कर 9.19 प्रतिशत और एसीसी में 10.27 प्रतिशत से बढ़कर 10.72 प्रतिशत हो गयी.

इसके अलावा, तिमाही के दौरान अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में डीआईआई की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ. डीआईआई की एनडीटीवी में कोई हिस्सेदारी नहीं है.

अदाणी समूह की 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अकेले दिसंबर में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ा. दिसंबर के अंत में समूह का बाजार पूंजीकरण 14.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

उच्चतम न्यायालय की तरफ से अदाणी समूह को मिली क्लीन चिट के बाद इस साल तीन जनवरी को समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के लोगों को मिलेंगे 350 वर्ग फुट के फ्लैट, अटैच किचन-बाथरूम भी होगा- अदाणी ग्रुप

Advertisement

"सोते समय पैर दीवार से टकराते थे, अब पूरा होगा बड़े घर का सपना" : अदाणी ग्रुप के धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर बोले लोग

तेलंगाना में अदाणी ग्रुप करेगा 12,400 करोड़ रुपये का निवेश, CM रेड्ढी संग बैठक के बाद ऐलान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Pigeon Latest News: कबूतर विवाद से आगे की जानकारी, धमकी किसने दी | BMC
Topics mentioned in this article