एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी बेटी सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंग्ले बर्षा में उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं. शरद पवार और सुप्रिया के साथ जयंत पाटिल भी मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी बेटी सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंग्ले बर्षा में उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं. शरद पवार और सुप्रिया के साथ जयंत पाटिल भी मौजूद हैं.

अब से थोड़ी देर पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने भावुक संदेश में कहा था कि वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. बुधवार को फेसबुक संबोधन में उन्‍होंने कहा, "मैं अपना इस्‍तीफा तैयार रख रहा हूं. आइए और मुझे बताइए कि क्‍या आप चाहते हैं कि मैं पद छोडूं. मैं कुर्सी पकड़ कर बैठने वालों में से नहीं हूं. " ठाकरे ने कहा, "जब सरकार बनी थी तब भी पवार साहेब (शरद पवार) ने मुझे कहा था कि मैं चाहता हूं कि सरकार को तुम ही चलाओ. पवार ने भी मुझ पर भरोसा जताया है लेकिन अगर मेरे लोग ही मेरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो मैं क्या हूं. 

सूरत और कहीं और जाकर बात करने से अच्छा था कि वो मेरे पास आकर बात करते और मुझे कहते कि आप मुख्यमंत्री मत रहिए. तो मैं इसे ज्यादा बेहतर समझता. अगर एक भी विधायक कहता है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो मैं आज के आज में इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री के इस संबोधन के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम के बंग्ले बर्षा में उनके मुकाकात करने गये हैं.  

.

Featured Video Of The Day
Delhi NCR में आज भी बेहद खराब श्रेणी में हवा, 400 के करीब पहुंचा AQI | Air Pollution
Topics mentioned in this article