IND vs NZ 2nd ODI Raipur Cricket Stadium: पहली बार इस मैदान पर होगा इंटरनेशनल मैच, जानिए क्या है खूबी

IND vs NZ 2nd ODI Raipur Cricket Stadium : न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज जीतने की कवायद में जुटे भारत को अपने मध्यक्रम से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शहर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में 60 हजार से अधिक दर्शकों के स्टेडियम में आकर मेजबान टीम का हौसला बढ़ाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IND vs NZ 2nd ODI Raipur Cricket Stadium: पहली बार हो रहा है इंटरनेशनल मैच

IND vs NZ 2nd ODI Raipur Cricket Stadium : न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज जीतने की कवायद में जुटे भारत को अपने मध्यक्रम से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शहर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में 60 हजार से अधिक दर्शकों के स्टेडियम में आकर मेजबान टीम का हौसला बढ़ाने की उम्मीद है.

60 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur)  60 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है. स्टेडियम का नाम वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए 1857 के युद्ध की अगुवाई की थी.

भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
बता दें कि यह स्टेडियम भारत का तीसार सबसे बड़ा स्टेडियम है और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है.बता दें कि इस मैदान पर पहले आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. 

लेजर शो भी होगा
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी मुकुल तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “ क्रिकेट हमारे राज्य के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है. हम मैच के बाद एक लेजर शो करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रदर्शन होगा. हमने भारत में सभी संघों के अध्यक्षों और सचिवों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है. जय शाह (बीसीसीआई सचिव) को भी यहां आना था, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाएंगे.'

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, और ब्लेयर टिकनर

Advertisement

समय: मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा
 

ये भी पढ़े- 

ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report

Ind vs Nz 2nd ODI: जाफर ने बताया कि वनडे में किस समय सूर्यकुमार यादव का बैटिंग के लिए आना है एकदम मुफीद

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल