विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

Zingaat के जश्न में डूबे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर, आज रिलीज होगा 'धड़क' का दूसरा गाना...

'धड़क' के लीड स्टार्स जाह्नवी और ईशान खट्टर दोनों ही 'झिंगाट' गाने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट वीडियो से लगा सकते हैं.

Zingaat के जश्न में डूबे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर, आज रिलीज होगा 'धड़क' का दूसरा गाना...
ईशान और जाह्नवी
नई दिल्ली: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर आगामी फिल्म 'धड़क' से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. फिल्म का पहला गाना भी दर्शकों की जुबां पर चढ़ा. इसी बीच मेकर्स बुधवार को फिल्म का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज करने जा रहे हैं. 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक हैं. 'सैराट' के पॉपुलर गाने 'झिंगाट' को इसमें रीक्रिएट करके पेश किया जाएगा. 'धड़क' के लीड स्टार्स जाह्नवी और ईशान खट्टर दोनों ही झिंगाट को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट वीडियो से लगा सकते हैं.

को-स्टार के साथ रोमांटिक हुईं श्रीदेवी की बेटी, Video में कैद हुई 'धड़क' कपल की केमिस्ट्री

देखें, Video...
 

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

YouTube पर छाया जाह्नवी-ईशान का रोमांटिक अंदाज, 84 लाख बार देखा गया Video

बता दें, 'धड़क' में 'सैराट' का सुपहिट सॉन्ग 'झिंगाट' को पिरोया गया है और इसे हिंदी दर्शकों के मुताबिक पेश किया जाएगा. 'झिंगाट' सॉन्ग को अजय-अतुल ने तैयार किया है. 'सैराट' नागराज मंजुले की 2017 की सुपरहिट फिल्म है. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ये गाना ऑफबीट और कॉमर्शियल दोनों ही है. इस गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर कमाल के नजर आ रहे हैं, और उन्होंने कमाल-धमाल डांस भी किया है.

देखें, Video


'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है और हर पार्टी में इसे सुना जा सकता है. इस सॉन्ग को 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.



जाह्नवी कपूर और ईशान हुए ट्रोल, मुंबई पुलिस ने कुछ यूं दिया करारा जवाब

'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म को बना रहे हैं. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं. देखना यह है कि श्रीदेवी की बेटी एक्टिंग के मामले में किस तरह अपनी फैन फॉलोइंग बनाती हैं. 

VIDEO: फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जाह्नवी और ईशान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com