विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2019

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने कर दिया ऐलान, CAA का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे New Year

जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें जानकारी दी है कि वह अपना नया साल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे.

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने कर दिया ऐलान, CAA का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे New Year
जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का लगातार विरोध कर रहे बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ऐलान कर दिया है कि वह नया साल CAA का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे. जीशान अय्यूब ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें जानकारी दी है कि वह अपना नया साल नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे. जीशान ने एक जनवरी का पूरा दिन जामिया व शाहीन बाग में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच बिताने का फैसला किया है. रईस, तनु वेड्स मनु रिटर्न, जन्नत और ट्यूबलाइट जैसी दो दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुके जीशान ने दिल्ली के लोगों के नाम एक संदेश में कहा है, "दिल्ली के दोस्तों, क्यूं ना नया साल शाहीन बाग में मनाया जाए, मैं वहीं रहूंगा, आप लोग भी आएं."

जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वह दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि सरकार को छात्रों से, पढ़ने-लिखने वालों से, किताबों से और लाइब्रेरी से नफरत है. जीशान से पहले फरहान अख्तर और जावेद जाफरी ने खुलकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. अभिनेता व टीवी पर क्राइम शो की एंकरिंग करने वाले सुशांत सिंह ने भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है.

जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) दिल्ली विश्वविद्यालय के अलावा जामिया, शाहीन बाग, जोर बाग समेत कई अन्य स्थानों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे. हालांकि जीशान अय्यूब ने लोगों से अपील की है कि वह भी वहां आएं और अपने साथ मोमबत्तियां और चार्ट पेपर लेकर आएं, जिससे इस आंदोलन के लोगों पर कोई बोझ न पड़े.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com