
बॉलीवुड ऐसी नगरी है जहां सफलता मायने रखती है. यहां उगते सूरज को सलाम होता है और सफल न होने वाले धीरे धीरे गायब हो जाते हैं. ऐसा ही एक एक्टर रहा जिसने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उसके हिस्से सिर्फ नाकामियां ही आईं. इस एक्टर ने एक फिल्म भी बनाई जो उसके जीते जी रिलीज नहीं हो पाई. इस एक्टर ने अपने दौर की सबसे मशहूर एक्ट्रेस के साथ शादी की जो 12 साल तक चली फिर टूट गई. जी हां बात हो रही है बॉलीवुड एक्टर मजहर खान की.
लंबी नहीं चल पाई जीनत अमान से शादी
मजहर खान को लोगों ने तब पहचाना जब रमेश सिप्पी की फिल्म शान में वो अब्दुल बनकर आए. नाम अब्दुल है मेरा सब पे नजर रखता हूं....इस गाने से मजहर खान को शोहरत मिली और कुछ फिल्में भी मिलीं. लेकिन उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो पाई. इसके बाद उन्हें विलेन और साइड रोल मिलने लगे जो उनको मशहूर नहीं कर पाए. मजहर खान ने अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान से शादी की थी. जीनत उनकी तीसरी पत्नी बनी थीं. जीनत के साथ मजहर का रिश्ता 12 साल तक चला लेकिन करियर में कामयाबी न मिलने के चलते मजहर परेशान रहने लगे थे. उन्होंने जीनत के भी फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी और खुद भी नशीली दवाओं का शिकार हो गए. इससे तंग आकर जीनत अमान ने उनसे तलाक ले लिया. बड़ी स्क्रीन पर कामयाबी नहीं मिली तो मजहर खान टीवी की दुनिया की ओर चले गए. यहां उन्होंने रमेश सिप्पी के शो बुनियाद में काम किया.
अधूरी फिल्म मौत के बाद हुई रिलीज
मजहर खान ने अपने करियर में अंगार, गिरोह, एक नंबर का चोर, यातायात, डाक बंगला, गुलामी, आंधी तूफान, बेपनाह और एक नया बंगला जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. 1990 में मजहर खान ने एक फिल्म गैंग को डायरेक्ट करने का फैसला किया. उस वक्त उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी और फिल्म की शूटिंग इस कारण टलती जा रही थी. मजहर खान की किडनी खराब हो चुकी थी और वो नशीली दवाओं के चलते बुरी तरह बीमार हो चुके थे. इसी बीमारी के चलते 1998 में उनका निधन हो गया. उनकी अधूरी फिल्म गैंग को बाद में उनके असिस्टेंट डायरेक्टर मशकूर चौधरी ने पूरा किया और 1999 में इस फिल्म को रिलीज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं