 
                                            बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस नियमित अंतराल पर अपने पोस्ट से सुर्खियां बटोरती हैं. जरीन खान (Zareen Khan) ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मम्मी संग मस्ती भरे अंदाज में डास करती नजर आ रही हैं. जरीन खान (Zareen Khan Video) का यह डांस वीडियो हमेशा की तरह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
जरीन खान (Zareen Khan) ने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी मम्मी और रिश्तेदारों के साथ स्क्रीन को देखते हुए झूम रही हैं. जरीन ने इस दौरान व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट कैरी किया हुआ है. सिर पर लगा हुआ हेयरबैंड उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. जरीन खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "आई लव यू मम्मी." एक्ट्रेस के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
जरीन खान (Zareen Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही प्रिंस नरूला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 'वीर (2010)' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया मेंर आ चुकी हैं. इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी. यही नहीं, 2017 में आई उनकी 'अकसर 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगू और पंजाबी सिनेमा में भी हाथ आजमाया है. आखिरी बार वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'डाका' में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
