यूट्यूबर आदर्श आनंद लाए 'बेरोजगारी सॉन्ग 3', 'छोड़ पढ़ाई पकड़ लो कड़ाही' की यूट्यूब पर धूम

मशहूर यूट्यूबर आदर्श आनंद यूट्यूब पर धमाल करना जानते हैं. आदर्श ने बेरोजगारी को लेकर जोरदार गाने बनाए हैं, और अब वह 'बेरोजगारी सॉन्ग 3' लेकर आए हैं.

यूट्यूबर आदर्श आनंद लाए 'बेरोजगारी सॉन्ग 3', 'छोड़ पढ़ाई पकड़ लो कड़ाही' की यूट्यूब पर धूम

यूट्यूबर आदर्श आनंद ने बेरोजगारी पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली :

मशहूर यूट्यूबर आदर्श आनंद यूट्यूब पर धमाल करना जानते हैं. आदर्श आनंद व्यंग्य के जरिये प्रासंगिक विषयों पर ऐसा प्रहार करते हैं कि चेहरे पर मुस्कान के साथ ही दर्शक सोचने पर मजबूर भी हो जाते हैं. आदर्श ने बेरोजगारी को लेकर जोरदार गाने बनाए हैं, और अब वह 'बेरोजगारी सॉन्ग 3' लेकर आए हैं. इस सॉन्ग में आदर्श अपनी टीम के साथ नौकरी को लेकर तंज कस रहे हैं और बढ़ती हुई बेरोजगारी को अपने अंदाज में पेश कर रहे हैं. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

आदर्श आनंद 'बेरोजगारी सॉन्ग 3' को फैन्स की डिमांड पर लेकर आए हैं और उनका यह अंदाज खूब पसंद किया जाता है. इस सॉन्ग को 59 हजार लाइक्स यूट्यूब पर मिल चुके हैं और फैन्स लगातार कमेंट् भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया है, 'यह सॉन्ग वर्तमान समय में सरकार के मुंह पर तमाचा है, बहुत अच्छा लगा गाना.' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, 'हमारे समाज का यथार्थ प्रस्तुत करता यह गाना..... गंभीरता से सुनने पर दिल को भावुक कर देता है. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.' एक अन्य कमेंट आया है, 'स्टूडेंट का दर्द दिखाने के लिए आदर्श भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.' इस तरह वह एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी