तंबाकू का नशा बेहद खतरनाक होता है. हर साल इसका सेवन कर बहुत से लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो जाते हैं. हालांकि सरकार तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक अभियान चलाती रहती है. इस बीच एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद अलग और शानदार तरीके से लोगों को तंबाकू के खिलाफ जागरूक करता दिखाई दे रहे हैं. शख्स ने तंबाकू के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड के सुपरहिट गाने का इस्तेमाल किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स स्कूल के छात्रों को तंबाकू के खिलाफ अलग अंदाज में जागरूक करता दिखाई दे रहा है. वह वीडियो में आमिर खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने 'परदेसी-परदेसी जाना नहीं' को तंबाकू से जोड़कर गा रहा है. वीडियो में शख्स गाने के जरिए तंबाकू के नुकसान के बारे में बता रहा है.
वीडियो में शख्स कहता है, 'तंबाकू-तंबाकू खाना नहीं, कभी भूलके-कभी भूलके.' सोशल मीडिया पर शख्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स शख्स के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'नेहा कक्कड़ से अच्छा जा रहा है.' इसके अलावा कई ने कमेंट कर शख्स के गाने की तारीफ की है. आपको बता दें कि फिल्म राजा हिंदुस्तानी साल 1996 में आई थी. आमिर खान की इस फिल्म को लोगों को खूब पसंद किया था. फिल्म का गाने भी सुपरहिट रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं