पंजाब और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) जल्द ही अपने नए गाने 'फर्स्ट किस' (First Kiss) से धमाल मचाने वाले हैं. यो यो हनी सिंह पूरी तरह से सॉन्ग को हिट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें यो यो हनी सिंह टीम के साथ फर्स्ट किस सॉन्ग की रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो खुद हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह टीम के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यो यो हनी सिंह के इस वीडियो को अब तक चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की टीम जहां पीछे डांस करते हुए नजर आ रही है तो वहीं एक्टर खुद भी अपने स्टेप की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, "फर्स्ट किस' (First Kiss) रिहर्सल..." वीडियो में सिंगर ब्लैक ट्राउजर और रेड टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है. हनी सिंह के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि इससे पहले हनी सिंह ने फऱ्स्ट किस सॉन्ग का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था.
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का सॉन्ग 'फर्स्ट किस' (First Kiss) 24 नवंबर को रिलीज होने वाला है. ऐसे में गाने के रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं. इस सॉन्ग में उनके साथ इप्सिता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इससे पहले हनी सिंह का एक और गाना केयर नी करदा भी रिलीज हुआ था. छलांग फिल्म के सॉन्ग केयर नी करदा में हनी सिंह का रैप सुनने लायक है. उनके इस रैप ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाकर रख दिया था. इस रैप को यो यो हनी सिंह के साथ-साथ अल्फाज और होमी दिलवाला ने भी लिखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं