विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, बोलीं- एक नए सफर पर ...

ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस लता सभरवाल यानी अक्षरा की मां राजश्री ने शो के साथ- साथ टीवी इंडस्ट्री को भी हमेशा के लिए अलविदा करते हुए फैन्स के बीच एक पोस्ट शेयर किया है

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, बोलीं- एक नए सफर पर ...
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा
नई दिल्ली:

ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) यानी अक्षरा की मां राजश्री ने शो के साथ- साथ टीवी इंडस्ट्री को भी हमेशा के लिए अलविदा करते हुए फैन्स के बीच एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अब वो डेली सोप्स (टीवी सीरियल्स) की दुनिया छोड़ रही हूं. और अब एक नए सफर पर निकल रही हूं. साथ ही लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने इशारों -इशारों में यह बात भी फैन्स के साथ शेयर किया है कि वह जल्द ही फिल्म, वेब सीरीज में अपना कैमियो कर सकती हैं.

लता सभरवाल (Lataa Saberwal) की इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर एक तरफ जहां फैन्स काफी दुखी हैं कि अब राजश्री यानी लता सभरवाल को मां के रूप में देख नहीं पाएंगे वहीं दूसरी तरफ उनके अगले प्रोजेक्ट का फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार है. 

आपको बता दें कि लता ने ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अलावा कई दूसरे शो भी किये हैं. लेकिन एक्ट्रेस इस शो के साथ कई सालों से जुड़ी हुईं थी. लता (Lataa Saberwal)  एक एक्ट्रेस होने के साथ- साथ मशहूर ब्लॉगर भी हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. साल 1999 से लता सभरवाल टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: