
'उरी' के लिए यामी गौतम ने अपनाया नया लुक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यामी गौतम ने अपनाया नया लुक
‘उरी’ के लिए यामी का हेयर ट्रांसफॉर्मेशन
'उरी' 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित होगी
इस एक्ट्रेस ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, बार-बार हो रही है सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने की कोशिश
घंटेभर पहले यामी ने अपने हेयर कटिंग का वीडियो जारी किया, जिसे अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें यामी अभिनेता फरहान अख्तर की एक्स वाइफ अधुना के सैलून B Blunt से हेयरकट लेती दिखाई दे रही हैं. शॉट हेयर स्टाइल उनपर खूब जच रहा है.
यामी गौतम ने एलियन के साथ किया डांस कंपीटिशन, Viral Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
देखें, वीडियो और तस्वीरें....
तीन हेयर स्टाइलिस्ट और फिल्म के डायरेक्टर की टीम ने यह तय किया कि, फिल्म में उनके बाल कैसे दिखेंगे और उसी के अनुसार वीकेंड में हेयर ट्रांसफॉर्मेशन किया गया. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी दिखती हैं और उनके इस नए हेयरडू को फिल्म में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते.
इस एक्ट्रेस को लगा फिटनेस का शौक, पोल डांसिंग करती आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल
इस बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, "फिल्म के कैरेक्टर के इस खास लुक को लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी. जब आदित्य ने मेरे साथ रोल डिस्कस किया, तो मैं अपने कैरेक्टर को अधिक रियल बनाने का मौका चूकना नहीं चाहती थी. हमने कुछ ट्रायल किए और फिर इसके साथ आगे बढ़े. मुझे अपना लुक काफी पसंद आया और आशा है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे."
स्विमिंग पूल में योग करती नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम, वीडियो हुआ वायरल
फिल्म 'उरी' 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित है. आदित्य धर इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं, और फिल्म में विक्की कौशल के ऑपोजिट यामी होंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं