दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. खासकर दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और गोकुलपुरी जैसे क्षेत्रों में कानून के समर्थक और विरोधी गुटों में काफी तकरार देखने को मिली. इतना ही नहीं, इन क्षेत्रों में गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंके. दिल्ली में मौजूदा हालात को देखते हुए मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. चेतन भगत ने मौजूदा हालात को लेकर तंज कसा है.
AAP ने ट्वीट कर दिया एंबुलेंस का नंबर तो बॉलीवुड एक्टर बोले- निराशाजनक ट्वीट...
While the world fights the Coronavirus,
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 25, 2020
Indians, lucky to avoid it so far, are busy fighting amongst each other.
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है और अब तक इससे बचने वाले भाग्यशाली भारतीय आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं.' बता दें कि चेतन भगत ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और इसके समर्थन में खड़े लोगों की तकरार पर निशाना साधा है. चेतन भगत के अलावा दिल्ली में हुई हिंसा पर अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता और कई कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. इन कलाकारों ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट भी किये, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गए.
दिल्ली के मौजूदा हालातों के बीच अरविंद केजरीवाल पहुंचे राजघाट तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यूं कसा तंज
वहीं दिल्ली की बात करें तो शहर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भड़की हिंसा में भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुरकान की भी गोली लगने से जान चली गई. हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. इन इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं