आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के जल्द सेमी फाइनल मुकाबले होने वाले हैं. गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला हुआ. जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया. इस हार के बाद अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना लगभग मुश्किल हो चुका है. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में भारत की प्रदर्शन शानदार रहा है. इस बार भारत सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ऊपर है. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के बीच आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सिंगर और एक्टर से रूबरू करवाते हैं, जिसकी दीवानी पूरी दुनिया है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) की है. हार्डी संधू एक एक्टर होने के साथ-साथ शानदार सिंगर भी हैं. इतना ही नहीं वह रील और रियल दोनों की लाइफ में अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं. हार्डी संधू रणवीर सिंह की फिल्म 83 में एक्टिंग कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने मदनलाल रोल किया था. लेकिन हार्डी संधू केवल रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी क्रिकेट खेल चुके हैं.
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था और 2004 में अंडर 19 विश्व कप में शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक के साथ भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. लेकिन एक भयानक चोट के बाद हार्डी संधू ने साल 2007 में क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. इसके बाद उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया. आज हार्डी संधू पंजाबी और हिंदी सिनेमा के शानदार सिंगर हैं. वह बिजली-बिजली, नाह गोरिए, क्या बात है और तितलियां वर्गा जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं