विज्ञापन

32 फिल्मों में किया काम, 15 की उम्र में छोड़ा सिनेमा, 5 बार हुईं फेल, फिर बनी IAS अफसर...इस बच्ची को पहचाना?

इस एक्ट्रेस ने अपना आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं आखिर कौन थी यह एक्ट्रेस?

32 फिल्मों में किया काम, 15 की उम्र में छोड़ा सिनेमा, 5 बार हुईं फेल, फिर बनी IAS अफसर...इस बच्ची को पहचाना?
फिल्मों की ये एक्ट्रेस बनी आईएएस ऑफिसर
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो बहुत कम पढ़े लिखे हैं. कई स्टार्स ने सिनेमा में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बहुत स्टार्स हैं, जो कॉलेज भी नहीं गए हैं, लेकिन 48 टीवी सीरियल में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने पढ़ाई ही नहीं बल्कि आईएएस बनने के लिए सिनेमा जगत को ही बाय-बाय कर दिया था. बतौर चाइल्ड स्टार साउथ फिल्मों में कदम रखने वाली इस एक्ट्रेस ने अपना आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं आखिर कौन थी यह एक्ट्रेस?

कौन है ये चाइल्ड एक्ट्रेस?

गंगा-यमुना, कर्पूरदा गोम्बे, कनूर हेग्गडती, सर्कल इंस्पेक्टर, मुथिना अलीया, उपेंद्र ए, कनूर हेग्गडती, ओ मल्लिगे, लेडी कमिश्नर, सर्कल इंस्पेक्टर, जननी, सिगुरु, हप्पा, डोर, सिम्हाद्री, और पुतानी एजेंट जैसे कन्नड़ टीवी शोज में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी इस पूर्व एक्ट्रेस का नाम कीर्तना है. टीवी के अलावा वह तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं. कीर्तना ने तमिल स्टार रमेश अरविंद की फिल्मों में भी काम किया है. कीर्तना ने 48 टीवी सीरियल और 32 फिल्मों में काम कर 15 की उम्र में अभिनय जगत से दूरी बना ली थी.

Latest and Breaking News on NDTV

कई बार फेल, नहीं मानी हार

कीर्तना के सिनेमा छोड़ने के फैसले से लोगों को बड़ा धक्का लगा था. लोगों को लगा था कि वह अब हीरोइन बनकर काम करना शुरू करेंगी, लेकिन जब लोगों को पता चला कि कीर्तना आईएएस बनने के लिए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, तो वो शॉक्ड हो गये. आईएएस की परीक्षा से पहले एक्ट्रेस ने कर्नाटक राज्य प्रशासनिक परीक्षा पास की और दो साल तक नौकरी की. फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. वह यूपीएससी की परीक्षा में पांच बार फेल हुईं, लेकिन हार नहीं मानी. साल 2020 में उन्होंने छठी बार यह परीक्षा दी और 167वीं रैंक हासिल की. उन्हें कर्नाटक के मांड्या में बतौर सहायक आयुक्त पहली पोस्टिंग मिली.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com