कान फिल्म फेस्टिवल के 76वें संस्करण में एक अजीब तरह की घटना देखने को मिली, जब एक महिला ने रूस से युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन का अलग तरह से सपोर्ट किया. महिला ने कान फिल्म फेस्टिवल में खुद को सबके सामने नकली खून से रंग दिया. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. कान फिल्म फेस्टिवल में यह घटना उस वक्त हुई जब फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जस्ट फिलिपोट की फिल्म 'एसाइड' की स्क्रीनिंग शुरू होने वाली थी. इस दौरान महिला ने पलैस डेस फेस्टिवल की सीढ़ियों पर प्रदर्शन करते हुए खुद पर नकली खून डाल लिया था.
बताया जा रहा है कि महिला ने यूक्रेन के झंडे के कलर जैसी ब्लू और येल्लो ड्रेस पहनी हुई थी. रेड कार्पेट पर कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए अपने सिर पर उसने नकली खून वाले के दो कैप्सूल डाल दिए. यह देख वहां मौजूद हर कोई हैरान कर गया. वहीं सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत उसे सीढ़ियों से नीचे उतारा और उसे कार्यक्रम से हटा दिया. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, कान फिल्म फेस्टिवल के निदेशक, थिएरी फ्रीमाक्स ने पिछले सप्ताह कार्यक्रम शुरू होने से पहले कहा कि यह फेस्टिवल यूक्रेन के साथ एकजुटता में खड़ा है.
At Cannes Film Festival, a woman—wearing a dress in the colours of the Ukrainian flag—doused herself in fake blood in protest of Russia's invasion of Ukraine. She did it on the red carpet right before the screening of a Russian film called "Acid". pic.twitter.com/cGDCnMgzit
— UNITED24.media (@United24media) May 22, 2023
इससे पहले फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में, फ्रांसीसी अभिनेत्री कैथरीन डेन्यूव ने यूक्रेनी कवि लेसिया उकरिंका की ओर से लिखी कविता होप सुनाकर यूक्रेन युद्ध के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी प्रतिनिधिमंडलों या रूसी सरकार से जुड़ी फिल्म कंपनियों पर प्रतिबंध पिछले साल लागू होने के बाद इस साल के समारोह में बना रहेगा. आपको बता दें कि पिछले साल रूस ने अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन पर हमला किया था. तब से अब तक वहीं युद्ध चल रहा है.
न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं