विज्ञापन

Shefali Jariwala Husband: कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति, जानें 5 बातें

Who is Shefali Jariwala husband : शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं. वहीं उनके पति पराग त्यागी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें अस्पताल से निकलते देखा जा सकता है.

Shefali Jariwala Husband: कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति, जानें 5 बातें
42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन
  • शेफाली जरीवाला, 42, का निधन हुआ, जो 'कांटा लगा' गाने और बिग बॉस 13 के लिए जानी जाती थीं.
  • उनके पति पराग त्यागी ने शेफाली को बेलेव्यू अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.
  • मुम्बई पुलिस और फोरेंसिक टीम शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिए गई.
  • पराग त्यागी, शेफाली के पति, एक टीवी एक्टर हैं और अगस्त 2014 में शादी की थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

42 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वालीं एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला को कांटा लगा गाने और बिग बॉस 13 के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने शेफाली को डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया. इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी में स्थिति लोखंडवाला के घर, बीती रात मुम्बई पुलिस पहुंची थी, जहां फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी. वहीं पराग त्यागी को अस्पताल से निकलते हुए देखा गया. इसके अलावा उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने डॉग सिंबा को घुमाते दिख रहे हैं. जबकि उनके हाथ में पत्नी की फोटो नजर आ रही है. 

टीवी एक्टर हैं शेफाली जरीवाला के पति

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी एक टीवी एक्टर हैं. उनकी शादी अगस्त 2014 में हुई थी. 49 वर्षीय पराग त्यागी का जन्म उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुआ, जिन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर पहचान बनाई है. 

पवित्र रिश्ता जैसे शोज से बनाई पहचान

पार्टी में हुई मुलाकात

पराग त्यागी की मुलाकात शेफाली जरीवाला से एक दोस्त की डिनर पार्टी में हुई थी. जहां दोनों को प्यार हुआ. वहीं शेफाली ने म्यूजिशियन हरमीत सिंह (मीत ब्रोज) से तलाक लिया था. इसके चलते शेफाली ने चार साल तक पराग त्यागी को डेट किया. वहीं 2014 में कपल ने शादी करने का फैसला लिया.

रियलिटी शोज में लिया हिस्सा

पराग और शेफाली को डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 और 7 में भी देखा गया. 

मुश्किल समय में रहे साथ

पराग त्यागी और शेफाली एक-दूसरे के मुश्किल समय में साथ खड़े रहे जब एक्टर के पिता का मई 2020 में निधन हुआ. इस दौरान कोरोना काल के दौरान अंतिम संस्कार में वह पहुंचे. जबकि उन्होंने शेफाली की मिर्गी के बारे में खुलकर बात करने का पराग ने सपोर्ट किया, जिसने कांटा लगा के बाद उनके करियर को सीमित कर दिया, और उनके मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष का भी समर्थन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com