विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

जानें कौन थे संजय कपूर, बिजनेस ही नहीं पोलो के मैदान में भी था उनका जलवा

मशहूर पोलो खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूनाइटेड किंगडम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

जानें कौन थे संजय कपूर, बिजनेस ही नहीं पोलो के मैदान में भी था उनका जलवा
जानें कौन थे संजय कपूर
नई दिल्ली:

मशहूर पोलो खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूनाइटेड किंगडम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मृत्यु का तरीका भी चौंकाने वाला था. बताया जाता है कि पोलो खेलते समय एक मधुमक्खी उनके मुंह में घुस गई और उसने डंक मार दिया, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मेडिकल सहायता तुरंत पहुंची, लेकिन डॉक्टर स्थिति को संभाल नहीं पाए, और संजय का निधन हो गया.

संजय, रानी कपूर और स्वर्गीय सुरिंदर कपूर के बेटे थे. उनके पिता ने सोना ग्रुप की स्थापना की थी, जो ऑटोमोटिव पार्ट्स के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. संजय 2003 में अपने पिता की कंपनी में शामिल हुए और इसे वैश्विक ब्रांड बनाने में मदद की. वे सोना कॉम्स्टार के चेयरमैन भी थे, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पार्ट्स बनाती है. संजय ने अपनी पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल और मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने लंदन से कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी और एचआर में बीबीए किया.

पोलो संजय का सबसे बड़ा जुनून था. घोड़ों के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें पोलो की दुनिया में आसानी से स्थापित कर दिया.संजय की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही, क्योंकि उनकी तीन शादियां हुईं. उनकी पहली शादी मुंबई की फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई, लेकिन 2000 में उनका तलाक हो गया.

2003 में संजय ने करिश्मा कपूर से शादी की. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, बेटी समायरा और बेटा कियान. 2016 में उनका तलाक हो गया, लेकिन दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की परवरिश की. इसके बाद संजय ने मॉडल और उद्यमी प्रिया सचदेव से शादी की. इस दंपति का एक बेटा, अजैरियस, 2018 में पैदा हुआ. प्रिया की पिछली शादी से एक बेटी, साफिरा चटवाल, भी है. संजय औरस पोलो टीम के संरक्षक थे. वे जयसाल सिंह की सुजान टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जब यह हादसा हुआ. संजय दून स्कूल के पूर्व छात्र थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com