5 फरवरी को सुबह 6.30 बजे होने वाले 2024 ग्रैमी अवॉर्ड्स में लगातार चौथे साल होस्ट के तौर पर ट्रेवर नूह की वापसी होगी. साल का सबसे बड़ा म्यूजिक इवेंट लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में ऑर्गेनाइज किया जाएगा और इसमें बिली इलिश, डुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो और दूसरे पॉपुलर स्टार्स परफॉर्म करेंगे. दो बार ग्रैमी-नॉमिनेटेड कॉमेडियन, एक्टर, राइटर, पॉडकास्ट होस्ट और द डेली शो के एक्स होस्ट नूह को फिलहाल इस 2022 नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'आई विश यू विल' के लिए बेस्ट कॉमेडी एल्बम कैटेगरी में 2024 ग्रैमीज में नॉमिनेट किया गया है. इसके साथ नूह ने एक ऐसी अचीवमेंट हासिल की जो एलएल कूल जे जैसे केवल कुछ ही लोग कर पाए हैं. ये अचीवमेंट है लगातार तीन साल या उससे ज्यादा बार ग्रैमी होस्ट करना.
पिछले कुछ सालों में ग्रैमीज को होस्ट करने के दौरान उनके कुछ सबसे यादगार पल यहां दिए गए हैं:
2021
इस साल कोविड महामारी के बीच ग्रैमी अवार्ड्स को छोटा कर दिया गया और यह होस्ट के तौर पर ट्रेवर नोआ का पहला साल भी था. वह मौके पर खरे उतरे और इवेंट में सेंसिटिविटी के साथ कॉमेडी का बैलेंस सक्सेफुली बनाया. कोरोना वायरस के बारे में मजाकिया चुटकुलों और लॉस एंजिल्स के धुंध से निपटने के साथ कॉमेडी एक्टर पूरे इवेंट में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे.
2022
ग्रैमी अवार्ड्स के होस्ट के रूप में अपने दूसरे साल के दौरान नूह ने कलाकारों, बीटीएस के साथ एंटरटेनिंग बातचीत करने के लिए अपनी सिग्नेचर कॉमेडी टाइमिंग का इस्तेमाल किया. अमेरिकी कॉमेडी एक्टर ने मजाक में कहा कि इवेंट होस्ट करने के लिए पैसों चेक के बजाय बेहद पॉपुलर के-पॉप बैंड के साथ समय बिताने को मिला है.
2023
यह वह साल था जब 32 जीतों के साथ बेयोंसे ने Renaissance के लिए बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम की अपनी जीत के साथ अब तक की सबसे ज्यादा ग्रैमी जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस पल का जश्न मनाने के लिए नूह एक ग्रैमी लेकर उसके पास आए और उसे उन्हें सौंप दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं