विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

Grammys 2024 में भारत का जलवा, शंकर महादेवन के बैंड शक्ति के इस एल्बम को मिला ग्रैमी

शक्ति नाम के इस फ्यूजन बैंड ने बोकांते, सुजाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों को टक्कर दी. बता दें कि इस एल्बम में कुल आठ गाने हैं. इस मौके पर ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने भी शंकर महादेवन और सभी कलाकारों को बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया.

Grammys 2024 में भारत का जलवा, शंकर महादेवन के बैंड शक्ति के इस एल्बम को मिला ग्रैमी
Grammy 2024 के मंच पर शंकर महादेवन
नई दिल्ली:

Grammy 2024 Winners: गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन, percussionist वी सेल्वगनेश और वायलनिस्ट गणेश राजगोपालन के बैंड "शक्ति" ने "दिस मोमेंट" के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ये इवेंट लॉस एंजेल्स में हो रहा है और इस खबर ने 5 फरवरी की सुबह को फिल्म इंडस्ट्री और खासतौर से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए गुड मॉर्निंग बना दिया है.

इस फ्यूजन बैंड ने बोकांते, सुजाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों को टक्कर दी. बता दें कि इस एल्बम में कुल आठ गाने हैं. इस मौके पर ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने भी शंकर महादेवन और सभी कलाकारों को बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शंकर महादेवन अवॉर्ड रिसीव करने के बाद सबको शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं.  पहले उन्होंने अपने साथियों को बधाई दी फिर दोस्तों और करीबियों को शुक्रिया कहा और वी आर प्राउड ऑफ यू इंडिया कहा. शंकर के ऐसा कहने पर ऑडियंस ने भी उन्हें चीयर किया. आखिर में शंकर ने अपना ये अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट किया.

ग्रैमी जीतने पर खुश हुआ इंडिया

सोशल मीडिया पर जैसे ही शंकर महादेवन का ये वीडियो आया उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई. सभी ने उन्हें इस अचीवमेंट पर गुड विशेज दीं और उम्मीद की आगे भी ऐसे इंटरनैशनल मंचों पर हमारे कलाकार हमारे देश का नाम रौशन करते रहेंगे. इसके साथ ही कुछ लोगों कि 2023 के ऑस्कर याद आ गए जब RRR के नाटू नाटू को अवॉर्ड मिला था. इस अवॉर्ड को लेकर भी पूरे देश में अच्छी एक्साइटमेंट देखने को मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com