विज्ञापन

रानी मुखर्जी के साथ किया था डेब्यू, फ्लॉप होने के बाद छोड़ा बॉलीवुड, जानें अब कहा हैं शोले के 'गब्बर' का बेटा

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेस आए, जो एक या दो फिल्में करने के बाद ही सिनेमा से गायब हो गए. ऐसा नहीं है कि उनकी डेब्यू फिल्म नहीं चली. कई एक्टर्स तो सुपरहिट डेब्यू फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से अलग हो गए और वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.

रानी मुखर्जी के साथ किया था डेब्यू, फ्लॉप होने के बाद छोड़ा बॉलीवुड, जानें अब कहा हैं शोले के 'गब्बर' का बेटा
अब कहां हैं रानी मुखर्जी का पहला हीरो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेस आए, जो एक या दो फिल्में करने के बाद ही सिनेमा से गायब हो गए. ऐसा नहीं है कि उनकी डेब्यू फिल्म नहीं चली. कई एक्टर्स तो सुपरहिट डेब्यू फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से अलग हो गए और वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. बात करेंगे हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर अमजद खान के बेटे शादाब खान की. शादाब खान ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'राजा की आएगी बारात' (1997) की थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी. शादाब वो नाम नहीं कमा पाए, जो उनके पिता अमजद खान ने कमाया था. चंद फिल्में करने के बाद शादाब खान बॉलीवुड से ऐसे गायब हुए कि आज भी लोगों को उनका पता नहीं है. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं शादाब खान.
 

बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप हुए शादाब खान
फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी का किरदार ज्यादा मजबूत था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को इसका फायदा मिला. यह फिल्म आज भी रानी मुखर्जी के नाम से जानी जाती है, लेकिन शादाब खान को इस फिल्म के लिए कोई क्रेडिट नहीं देता है. इस फिल्म के बाद से रानी ने बॉलीवुड में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन शादाब खान को इस फिल्म से कोई पहचान नहीं मिली. साल 1997 में शादाब खान को चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी स्टारर फिल्म में सपोर्टिंग रोल में देखा गया था, लेकिन इस फिल्म में भी किसी का ध्यान शादाब पर नहीं गया.


शादाब ने क्यों छोड़ा था बॉलीवुड?
शादाब खान को कमल हासन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म हे राम में भी देखा गया था. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, लेकिन यहां से भी कोई फायदा नहीं मिला. शादाब ने अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म रिफ्यूजी में कैमियो किया था. जब शादाब के हाथ कोई सफलता नहीं लगी तो उन्होंने हारकर बॉलीवुड से किनारा कर लिया. शादाब ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद अपने पिता अमजद खान की बायोग्राफी रिलीज की थी, जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था. शादाब ने दो नॉवेल शांति मेमोरियल और मर्डर लिखे और उन्हें इसमें सक्सेस मिली. शादाब ने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है. इसी के साथ शादाब ने साल 2019 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर में भी काम किया था. पिछली बार शादाब साल 2020 में रिलीज हुई स्कैम 1992 में भी नजर आए थे.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: