बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की क्यूट जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में अपनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा के प्रमोशन के दौरान एक्टर विक्की कौशल अपनी शादी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर करते नजर आए थे. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की कहते नजर आ रहे हैं कि कटरीना को जीतना कितना पसंद है और वह उनसे अक्सर कॉम्पिटिशन करती रहती हैं. इस वीडियो पर फैंस भी अपने दिल का हाल बताते नजर आ रहे हैं.
जब विक्की ने किया था कटरीना को आउट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बात करें तो यह द कपिल शर्मा शो की है, जिसमें विक्की, कियारा आडवाणी के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई किस्से शेयर किए. दरअसल, वायरल वीडियो में एक्टर कहते हुए दिख रहे हैं कि कटरीना ने बहुत मजे से शादी की रस्में की थी. वहीं उन्होंने बताया कि '' एक्ट्रेस को जीतना बेहद पसंद है और वह हमेशा क्रिकेट खेलते समय अलग टीम में होती हैं क्योंकि उन्हें मुझसे कॉम्पिटिशन करना बहुत पसंद है.'' इसके अलावा विक्की कौशल ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, '' एक बार उन्होंने उनका कैच पकड़ लिया. कभी जिंदगी में ये गलती मत करना. मैंने कैच पकडकर सेलिब्रेट किया और भागते भागते देखा कि वह मेरा सेलिब्रेशन देख रही थी और उस दिन मेरा जन्मदिन थी.''
फैंस ने दिया ये रिएक्शन
एक्टर की इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक ने कहा रितेश और जेनेलिया के बाद विक्की और कटरीना की जोड़ी सबसे क्यूट है बॉलीवुड में. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कटरीना जानती हैं कि आप उन्हें जीतने दोगे.
बता दें , हाल ही में 9 दिसंबर को विक्की और कटरीना ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है. वहीं अपने नए साल के जश्न की फोटोज वह फैंस के साथ शेयर करते दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं