विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

48 साल पहले आई फिल्म में रोमांटिक सीन से पहले रोने लगी थीं शबाना आजमी तो शशि कपूर से पड़ी थी डांट, बोले- क्या परेशानी है तुम्हें...

शबाना आजमी हमेशा से शशि कपूर की फैन रही हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया है कि कैसे उन्हें शशि कपूर से डांट पड़ी थी.

48 साल पहले आई फिल्म में रोमांटिक सीन से पहले रोने लगी थीं शबाना आजमी तो शशि कपूर से पड़ी थी डांट, बोले- क्या परेशानी है तुम्हें...
इंटीमेट सीन्स करने से पहले रोने लगी थीं शबाना आजमी
नई दिल्ली:

शबाना आजमी बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं. एक्ट्रेस आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और अपना जलवा दिखा रही हैं. शबाना आजमी हमेशा से शशि कपूर की फैन रही हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया है कि कैसे उन्हें शशि कपूर से डांट पड़ी थी. शशि कपूर ने उनके था रूखा बर्ताव किया था. जूम को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने फकीरा की शूटिंग का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया- हम फकीरा फिल्म के दिल में तुझे बैठाकर गाने की शूटिंग कर रहे थे. मैं उनके आने से पहले ही सेट पर पहुंच गई थी और सत्यनारायण जी जाने की कोरियोग्राफी कर रहे थे. मैंने देखा वो मूव्स बहुत इंटीमेट थे और मैं उस समय बहुत यंग थी. उस समय मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और मैं सेट छोड़कर चली गई. मेरा दिल धड़क रहा था क्योंकि मैं वास्तव में उन शॉट्स को नहीं करना चाहती थी.

शशि कपूर से पड़ी डांट

शबाना आजमी ने आगे कहा- मैं अंदर गई और मैंने अपने हेयरड्रेसर से कहा कि मैं ये शॉट नहीं कर सकती हूं और रोने लगी. अचानक से मेरे दरवाजे पर किसी ने जोर से खटखटाया और शशि कपूर आए. उन्होंने कहा- क्या परेशानी है तुम्हे. मैंने कहा- मैं वो सीन्स नहीं कर सकती हूं. उन्होंने कहा- क्यों, जब आप अभिनेत्री बनीं और आपने कहा मम्मी, मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी तब तुमको ख्याल नहीं आया कि इस तरीके की चीजें तुमको करनी है. स्टूपिड गर्ल और वहां से चले गए.

शबाना आज़मी ने आगे कहा-मैंने अपने हेयरड्रेसर से कहा था, वो कितने मतलबी है, देखो वो मुझसे किस तरह बात कर रहे हैं. हालांकि, जब मैं सेट पर पहुंची तो मैं हैरान रह गई. आधे घंटे बाद, मैं सेट पर गई और उन्होंने सारे मूव्स बदल दिए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com