विज्ञापन

जब संजय खान ने जड़ा था शत्रुघ्न सिन्हा को थप्पड़, गर्लफ्रेंड रीना रॉय से कर लिया था झगड़ा, जानें क्या थी उस रात की कहानी

फिरोज खान के छोटे भाई संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी गर्लफ्रेंड रीना रॉय के सामने जोरदार चांटा जड़ दिया था, जिसके बाद कहते हैं कि रंजीत के घर में गोलियां चल गई थीं.

जब संजय खान ने जड़ा था शत्रुघ्न सिन्हा को थप्पड़, गर्लफ्रेंड रीना रॉय से कर लिया था झगड़ा, जानें क्या थी उस रात की कहानी
संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को जड़ दिया था थप्पड़
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रंजीत फिल्मों में अपनी खलनायकी के लिए आज भी मशहूर हैं. आज भी वह लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. रंजीत ने संजय खान और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच हुई लड़ाई के बारे में खुलासा किया है. रंजीत ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे संजय खान के शत्रुघ्न सिन्हा को चांटा मारने का विवाद बहुत गरमा गया था और और लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि घर में गोलियां तक चल गई थी. ऐसे में पुलिस और वकील इस मामले को सुलझाने आगे आए थे. एक्टर ने बताया कि इस लड़ाई का जिक्र न्यूज पेपर में भी हुआ था. इस लड़ाई को खत्म करवाने के लिए दिलीप कुमार को भी आगे आना पड़ा था.

छोटी सी बात पर हुआ बड़ा बखेड़ा

रंजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के बाद कई स्टार्स उनके घर आकर पार्टी करते थे. एक शाम रीना रॉय, जीनत अमान, प्रकाश मेहरा और चौधरी उनके घर आए थे. रंजीत ने बताया कि जब इस झगड़े के बारे में सुना तो वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय खान के गाल पर हाथ लगा दिया था, जो एक्टर को पसंद नहीं आया और संजय ने शत्रुघ्न सिन्हा के थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा की उस वक्त गर्लफ्रेंड रीना रॉय संजय खान पर बरस पड़ीं. रंजीत ने आगे बताया कि जब शत्रुघ्न सिन्हा के दोस्तों को इसके बारे में पता चला तो इकट्ठे होकर उनके घर पहुंचे.

'रंजीत के घर हुई मर्डर की प्लानिंग'

रंजीत ने आगे बताया, 'मैं घर पर ही था, मैं नहीं चाहता था कि वो मेरे दोस्त को देखें, मैंने अपने इंटरकॉम की घंटी सुनी और तो एक दोस्त ने बताया भाई गोलियां चल गईं'. इसके बाद रंजीत ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. जीनत एक्टर के घर वकील लेकर आईं और वहीं रंजीत के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियों की लाइन लग गई. इस झगड़े के चलते एसीपी रंजीत के घर पहुंचे. संजय खान कमरे से बाहर आए और सारी आपबीती सुनाई, लेकिन यह मामला आखिर में दिलीप कुमार के हस्तक्षेप करने पर ही शांत हुआ. शत्रुघ्न सिन्हा को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर अखबारों में अगले दिन की हेडिंग कुछ इस तरह बनी 'रंजीत के घर हुई मर्डर की प्लानिंग'.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: