
ऋषि कपूर अपने दौर के सबसे रोमांटिक अभिनेताओं में गिने जाते थे. 90 के दशक तक उन्होंने कई मशहूर हीरोइनों के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया और अपनी जगह बनाई. लेकिन असल जिंदगी में वह खुद को फिल्म इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह फिट नहीं मानते थे. उनके को-स्टार्स को अक्सर उनके गुस्से का सामना करना पड़ता था, और इस बारे में पूनम ढिल्लों का एक दिलचस्प किस्सा काफी चर्चा में रहा. पूनम ढिल्लों ने ऋषि कपूर के साथ ‘बीवी ओ बीवी', ‘ये वादा रहा' और ‘जमाना' जैसी फिल्मों में काम किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने ऋषि कपूर के स्वभाव और उनके अंग्रेजी प्रेम को लेकर एक मजेदार घटना साझा की.
ऋषि कपूर का इंग्लिश प्रेम
पूनम ढिल्लों के अनुसार, ऋषि कपूर को अपनी अंग्रेजी पर काफी गर्व था. वह अक्सर सेट पर टाइम मैगजीन पढ़ते और ऐसा महसूस कराते कि वही सबसे अधिक पढ़े-लिखे हैं. पूनम ने बताया कि शुरुआत में वह ऋषि कपूर की इस आदत से थोड़ा असहज थीं. लेकिन जब उन्होंने उनके साथ सहज महसूस करना शुरू किया, तो उन्होंने ऋषि कपूर को एक दिन कह ही दिया, "तुम 10वीं फेल हो और मैं ग्रेजुएट हूं, इसलिए अपनी अंग्रेजी का इतना दिखावा मत करो!".
स्क्रैबल गेम में ऋषि कपूर की चालाकी
पूनम ढिल्लों और ऋषि कपूर अक्सर शूटिंग के दौरान स्क्रैबल खेला करते थे. इस खेल में ऋषि कपूर की आदत थी कि वे अपने मन से शब्द बना लेते थे, जिससे उनकी कई फीमेल को-स्टार्स प्रभावित हो जाती थीं. लेकिन पूनम ढिल्लों ने उनकी यह चालाकी पकड़ ली थी. उन्होंने बताया, "जब हम स्क्रैबल खेलते थे, तो ऋषि जी अपनी अंग्रेजी का जलवा दिखाने की कोशिश करते थे. कई हीरोइनें उनकी बातों से प्रभावित हो जाती थीं, लेकिन मैं बहस करने लगती थी कि ऐसा कोई शब्द होता ही नहीं!".
नीतू सिंह से की थी शिकायत
ऋषि कपूर के गुस्से को लेकर भी पूनम ढिल्लों ने एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि जब भी ऋषि किसी बात पर गुस्सा हो जाते थे, तो वह उनकी तब की गर्लफ्रेंड (बाद में पत्नी) नीतू सिंह से उनकी शिकायत किया करती थीं. गौरतलब है कि ऋषि कपूर का व्यक्तित्व जितना मजबूत था, उतना ही उनका अंदाज भी निराला था. उनकी और पूनम ढिल्लों की यह दोस्ताना नोकझोंक आज भी उनके चाहने वालों को याद रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं